Coronavirus : Agra में 12 new positive case, संक्रमितों की संख्या हुई 104 | वनइंडिया

2020-04-12 877

Coronavirus cases are increasing rapidly in Agra (Uttar Pradesh). There have been 12 new cases of corona in Agra. All belong to private hospitals in Agra. With this, the figure of coronavirus positive patients has reached 104 in the district. The Agra administration is constantly monitoring hotspots to prevent the spread of corona infection.

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आगरा में कोरोना के एकसाथ 12 नए मामले सामने सामने आए हैं. सभी आगरा के निजी अस्पतालों से संबंध रखते हैं. इसी के साथ जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आगरा प्रशासन लगातार हॉटस्पॉट की निगरानी कर रहा है.

#Coronavirus #Agra #UttarPradesh